Mohammed Shami has resume bowling at the National Cricket Academy as his fractured wrist has healed significantly, raising hopes that he could be available for selection for the final two Test matches of the series against England. Shami was hit by a short ball from Pat Cummins during India's second innings debacle at Adelaide on December 19.
भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कलाई के फ्रैक्चर के उबरने के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी में धीमी रफ्तार गेंदबाजी शुरू कर दी है, जिससे उम्मीद जगी है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों में चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। शमी को 19 दिसंबर को एडिलेड में भारत की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद लगी थी। इससे उनकी कलाई में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था, जिससे उन्हें रिटायर होना पड़ा। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए और उन्हें रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए स्वदेश लौटना पड़ा।
#IndvsEng #MohammedShami #3rdTest